भारत-नेपाल सीमा पर किया गया पांच किलोग्राम गांजा जब्त, एसएसबी और पुलिस ने की संयुक्त कारवाई।

Share this

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी मधवापुर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक कामयाबी मिली है।

सशस्त्र सीमा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस थाना मधवापुर के साथ की गयी संयुक्त चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान निरीक्षक ऋषिकेश कुमार(समवाय प्रभारी,मधवापुर) की अगुवाई मे की गयी कार्यवाही के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-295/02 से करीब पांच मीटर भारतीय क्षेत्र(गांधी चौक) में एक गाड़ी से पांच किलोग्राम गाजें को बरामद कर जब्त किया गया है। तस्कर गाड़ी को छोड़कर नेपाल की तरफ भागने में सफल रहे। पुलिस भागे हुई तस्करों को पकड़ने के लिए सघन छानबीन कर रही है‌।


जब्त किए गए पांच किलोग्राम गाजें एवं बरामद गाड़ी को अग्रिम कार्यवाही हेतु मधवापुर थाने को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है।
गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल व जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    भव्य कलश शोभायात्रा के साथ लदनियांप्रखंड में शुरु हुआ शारदीय नवरात्र।

    मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में इस बार शारदीय नवरात्रा शुरू हो कर 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। भव्य कलश शोभायात्रा के साथ इस प्रखंड क्षेत्र में 21 जगहों…

    खजौली प्रखंड में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरु हुआ शारदीय नवरात्र।

    गुरुवार को जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के ठाहर,मंगती,दतुआर,खजौली गांव,रसीदपुर,बेहटा,करमौली,मरुकिया, मकुनमा,महराजपुर,गबरौरा सहित विभिन्न गांव में बड़ी ही धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्र की आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *