
Share this
- स्लूइस गेट का निरीक्षण भी किया
मधुबनी
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुबनी नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने पंडौल के रहिका प्रखंड अंतर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ₹42136611 के डबल स्टोरव प्रेफाब स्ट्रक्चर का शिलान्यास किया।
मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस कॉलेज के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को काफ़ी सहूलियत होगी।
पिछले दस साल में मधुबनी विधानसभा के विकास के लिए हम कृत संकल्पित है।
इसके बाद श्री महासेठ ने स्लूइस गेट का निरीक्षण किय। सोहराय गांव में निर्माणाधीन स्लूइस गेट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि मधुबनी विधानसभा का कोई भी कोना विकास कार्य से अछूता नहीं रहे। इस गेट के बन जाने से सैकड़ों किसानों को फायदा होगा।
इस मौके पर राजद नेता पवन यादव, सुमन कुमार, बिट्टू यादव, नौशाद आलम, बदर सहित कई राजद के कार्यकर्त्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।