मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के बेता परसा गांव में गुरुवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 201 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली। कलश शोभायात्रा का उद्घाटन फीता काटकर जन सुराज राज्य कमिटी के सदस्य मोहम्मद मुस्तफा, पूजा समिति के अध्यक्ष भोगेंद्र साह, जिला परिषद सदस्या रीना देवी, गोपाल मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल मनान सहित अन्य ने किया।
पूजा समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कलश शोभायात्रा बेता परसा गांव का भरवन करते हुए पिपरौन होते हुए जुमनी घाट पहुंची, जहां से पवित्र जल भरकर वापस फिर पूजा स्थल पहुंची। पहले से मौजूद पंडितों व आचार्य के द्वारा सभी कलश को स्थापित कराया गया।
जन सुराज राज्य कमिटी के सदस्य मो. मुस्तफा ने बताया अठारह वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। कलश शोभायात्रा में हिंदू-मुस्लिम सभी मिलकर भाग लिए है।
इस मौके पर मंनोबल दास, कैलाश साह, राम दास, शत्रुघ्न साह, राजदेव दास, राम गुलाम दास, चौधरी दास सहित अन्य ने बताया समस्त ग्रामीणों के सहयोग से दुर्गापूजा होती आ रही है।
