मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पंचायत कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के विभिन्न मुद्दों के साथ कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
आमसभा में उपस्थित लोगों ने पंचायत के डीलरों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ स्थानीय मुखिया मदन पासवान से प्रोसीडिंग में लिखने का अनुरोध किया। साथ ही आम लोगों ने बताया कि पंचायत के डीलरों द्वारा प्रति यूनिट एक किलो कम अनाज का वितरण किया जा रहा है, जिसको लेकर डीलर के खिलाफ आम लोगों में काफी आक्रोश है।
इस संबंध में बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के मुखिया मदन पासवान ने बताया की डीलरों द्वारा कम अनाज देने का शिकायत लगातार मिल रही है। इस संबंध में पंचायत निगरानी समिति की बैठक में भी मापदंड के विपरीत वितरण को लेकर काफी हंगामा किया गया था। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर मापदंड के अनुरूप वितरण करवाने का अनुरोध किया गया है।
इस मौके पर पंचायत सचिव रामचंद्र पासवान, पंचायत आवास सहायक अमीरी लाल यादव, कृषि सलाहकार वीरेंद्र कुमार, अजय पांडे, सुरेंद्र कुमार मंडल सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।
