
Share this
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड स्थित मुख्य बाजार एवं सप्ताहिक हाट पर सब्जी बेचने वालों ने लदनियां हटिया स्थल पर सब्जी मंडी एवं शेड निर्माण को लेकर पंचायत एवं प्रखंड प्रशासन से गुहार लगाई है।
कई सालों से हटिया परिसर में शेड का निर्माण अधुरा रहने से सब्जी विक्रेताओं में काफी आक्रोश है। स्थानीय सब्जी विक्रेता राज कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत एवं प्रखंड प्रशासन हम लोगों को स्थाई दुकान नहीं देता है, तो हम सभी सब्जी विक्रेता शांतिपूर्ण आंदोलन को बाध्य होंगे।
हम सभी सब्जी विक्रेता वर्ष 2019 से ही स्थाई रूप से सब्जी मंडी निर्माण को लेकर सांसद, विधायक तथा स्थानीय बाजार समिति, सीओ, बीडीओ तक गुहार लगाते रहे। परंतु छः से सात वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक हाट परिसर में स्थाई रूप से सब्जी मंडी एवं शेड का निर्माण नहीं हुआ।
ज्ञात हो कि वर्षों पूर्व उक्त हटिया परिसर में शेड निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अर्धनिर्मित अवस्था में विक्रेता का मुंह चिढ़ा रहा है। उक्त हटिया से लाख डेढ़ लाख कमाने वाली सरकार एवं सरकारी मुलाजिम विक्रेता के स्थिति सुधारने में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि प्रखंड मुख्यालय के ठीक बगल में हटिया अवस्थित है और अधिकारी एवं कर्मचारी इसी बाजार से खरीददारी करते हैं। विक्रेताओं का आरोप है कि सब्जी मंडी एवं हटिया परिसर में विक्रेताओं के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य बाजार के सड़क के किनारे सब्जी बेचने को मजबूरी है, जहां अतिक्रमण के नाम पर कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है। यहां के सब्जी विक्रेता धूप एवं बरसात में भीगते हुए अपना व्यापार करते हैं। हालांकि सड़क किनारे सब्जी दूकान लगाने के कारण यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण जाम का नजारा बनना लाजमी है। सब्जी विक्रेताओं के समस्या को देखते हुए राजनीतिक दल के नेताओं ने भी स्थानीय प्रशासन एवं सरकार से समस्या समाधान की मांग किया है।