मधुबनी जिले के जयनगर में संविधान आरक्षण बचाओं संघर्ष मोर्चा जिला इकाई मधुबनी के बैनर तले नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के अध्यक्षता में जयनगर राजा सलहेश गहबर वार्ड नंबर-12 गरही टोल के परिसर में प्रखंड स्तरीय कमिटी गठन हेतू बैठक आयोजित किया गया।
इस बैठक का संचालन कर रहे राम नरेश पासवान ने कहा कि इस बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति एवं पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करने का नीतियों के खिलाफ संविधान बचाओं आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने एक जुट होकर सरकार के मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन किया गया।
इस अवसर पर अंजली कुमारी मंडल जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या-16 श्याम कुमार पासवान,अमित पासवान बेनीपट्टी,जटाधर पासवान मधुबनी,अमित यादव राजद,सचिन चौधरी राजद,गंगा चौधरी राजद,मुनींद्र पासवान,राम विलास राम सेवा निवृत शिक्षक,उपेंद्र राम कातिब,राज कुमार पासवान,प्रदीप पासवान,शशि भूषण साह,गणेश पासवान,सत्य नारायण पासवान,दिलीप पासवान,श्याम सुंदर पासवान,शिवनाथ साफी,उमेश कुमार समेत सैकड़ों अन्य ने इस बैठक में उपस्थित होकर कार्यक्रम का सफल बनाया।
