मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव से बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में सामने आया है। इस संबंध में दरभंगा जिला के रैंयाम थाना क्षेत्र के सुबोध कुमार यादव ने हरलाखी पुलिस को आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।
दरअसल हरलाखी पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार वह अपनी मौसी के यहां कुछ सामान लेकर पहुंचाने आया था, जिसके बाद दरवाजा पर बाइक लगा दिया। वहां पर तीन चार लड़का पहले से मौजूद था। हालांकि बाइक चोरी का आरोप फुलहर गांव के ही अमर कुमार व कृष्णा यादव पर लगाया है।
पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाया है।
इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द बाइक बरामद कर लिया जाएगा।
