Share this
मधुबनी में मंगलवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा जेएमडीपीएल महिला कॉलेज पर फीस जीरो करने को लेकर छात्रों से संवाद किया गया।
इस संवाद में शामिल एमएसयू के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना, अध्यक्ष अनिश चौधरी, मयंक विश्वास, अंकित कुमार, कुंदन भारती, अजित झा व कमलेश कुमार ने कहा की छात्राओं से लगातार सुचना मिल रहा था कि कॉलेज में नामांकन के नाम पर 400 रुपया तक फीस लिया जा रहा हैं।
जबकि सरकार के द्वारा सख़्ती से बोला गया हैं कि किसी भी छात्रा का स्नातक से लेकर पीजी तक में किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। बाबजूद कॉलेज प्रशासन छात्राओं से पैसा वसूल करने का काम कर रहा हैं। यहां तक की कॉलेज को यह भी निर्देश दिया गया हैं कि जितने छात्रा से पूर्व में पैसा ले लिया गया, उसे वापस किया जाए। लेकिन कॉलेज प्रशासन मनमौजी तरीके से पैसा वसूल करने का काम कर रहा हैं।
छात्र संवाद में पहुंचें एमएसयू के छात्र नेता ने कॉलेज इकाई का गठन करते हुए काजल कुमारी को जेएमडीपीएल कॉलेज अध्यक्ष, शिखा कुमारी को कॉलेज उपाध्यक्ष, जेबा परवींन को कॉलेज प्रभारी, अंजना कुमारी को सचिव और पूजा कुमारी को कार्यकारणी सदस्य के पद पर नियुक्ति सौंपते हुए 14 अक्टूबर को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का घोषणा कर दिया है।
मौके पर वक्ताओं ने क़हा हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगो को रख रहे हैं। कॉलेज में छात्र सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं हैं। कॉलेज में शिक्षकों की कमी हैं। छात्रावास नहीं हैं, कैंटीन नहीं हैं, साइकिल स्टैंड, रीडिंग रूम, ई-लाइब्रेरी, आधुनिक प्रयोगशाला व शौचालय जैसी सुविधा भी यहां उपलब्ध नहीं हैं। प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा हैं। संगठन जल्द ही कॉलेज में तमाम सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक आंदोलन करने का भी काम करेगा। आज सैकड़ो छात्राओं को अधिकार के लिए आंदोलन करने के लिए जागरूक करने का काम किया गया हैं, आगामी 14 को होने वाले आंदोलन के लिए सभी छात्राओं ने तैयारी करना भी शुरू कर दिया हैं। अगर कॉलेज प्रशासन सभी तरह का फीस जीरो करने का काम नहीं करता हैं, तों हम आगे उग्र आंदोलन करने का भी काम करेंगे, जिसकी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन की होगी।
इस संवाद कार्यक्रम में संगठन के आनंद कुमार, अरबिंद झा, अफजल खान समेत कॉलेज की हिना, विवेका कुमारी, मोनू कुमारी, दुर्गा, मरजीना, संगीता, नेहा, निशा, रजिया, अर्चना, अंजुम आरा, तब्बसूम नजमीन, अंशु, रिजवाना रुखसार, सना परवीन, आरती, सुजीता, शीबा, रूपम, अर्चना, शांति, अवंतिका, पूजा, सगुफी, मीरा, कामिनी, निखत, राबिया, खुशबु समेत कई छात्रा उपस्थित थे।