मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाने में कार्यरत चौकीदार महुआ निवासी रामविलास पासवान(59 वर्ष) का सोमवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। मृतक चौकीदार के पुत्र सुरेश पासवान ने बताया कि कल देर रात मधवापुर से ड्यूटी करके घर आकर सोए थे।
सुबह जब उनको उठाने गए, तो पूरा शरीर ठंडा पड़ा था। उसके बाद चिकित्सक से जांच कराया गया, तो मृत घोषित कर दिया। चौकीदार के निधन की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और अन्य पुलिस जवानों ने घर पहुंचकर शोक संवेदना जाहिर की और शोकाकुल परिवार को ढाढस बढ़ाया।
इधर चौकीदार के निधन की खबर से थाना कर्मी सहित गांव में शोक का माहौल है। लोग घर पहुंचने लगे और उनके ईमानदारी और गांव की रक्षा के प्रति समर्पित को सलाम किया। वही थानाध्यक्ष ने चौकीदार रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि वे मृदुभाषी और अपने कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। थाना और समाज के प्रति उनकी भागीदारी भी सराहनीय थी, और उनकी मृत्यु से एक अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया। चौकीदार के परिजनों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है।
