पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सुदूर गांव की मीनाक्षी ने सफलता हासिल कर लहराया परचम।

Share this

  • विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के बिशनपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की एक छात्रा ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक परीक्षा परिणाम में बेहतर रैंक प्राप्त कर परचम लहराया है, जिससे शिक्षण संस्थान में हर्ष का माहौल है।

सफल विद्यार्थी इसी प्रखंड के पकड़ी गांव निवासी शिक्षक जयराम यादव और रेखा देवी की पुत्री मीनाक्षी कुमारी है। इस अवसर पर विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां सफल विद्यार्थी को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख पति विजय यादव, संजय यादव, डायरेक्टर मनोज कुमार पासवान और प्रिंसिपल प्रवीण कुमार समेत संस्थान के शिक्षकों द्वारा पाग, दुपट्टा पहनाकर मिठाई खिलाते हुए खुशी का इज़हार किया गया।

सफल मीनाक्षी ने कहा कि हम नर्सरी से लेकर मैट्रिक तक इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किए है। जहां के योग्य शिक्षकों की मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के बदौलत आज हम सफलता हासिल कर पाए है। जिसमें सबसे बड़ा योगदान गुरुजनों और माता पिता का है। प्रिंसिपल प्रवीण कुमार ने बताया कि मीनाक्षी शुरू से ही मेधावी है, और मैट्रिक में भी प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक प्राप्त की है और आज पॉलीटेक्निक इंजीनियरिंग में पूरे बिहार में 3889 रैंक हासिल कर दरभंगा के सरकारी कॉलेज में प्रवेश की है। वही डायरेक्टर मनोज कुमार पासवान ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने के बाबजूद भी हमारे विद्यालय से कई छात्र छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होकर सफल हुए है और आज शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर परिवार और समाज का नाम रौशन कर रहे है। उन्होंने कहा यदि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के प्रति समर्पित और गुरुजनों के बताएं राह पर चले, तो बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल किया जा सकता है।
इस मौके पर शिक्षण संस्थान के शिक्षक अविनाश सिंह, मनीष कुमार मंडल, लालू यादव, प्रकाश कुमार साह, अंकित कुमार मंडल, शिक्षिका रूबी ठाकुर, इकरा, नंदनी ठाकुर, माधवी ठाकुर, दीपा और प्रियंका मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    विद्यालयों में हाथ धुलाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

    खजौली अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाकर हाथ धोने…

    राशन कार्ड निर्माण हेतु कैम्प का हुआ आयोजन।

    खजौली मधुबनी जिले के खजौलीप्रखंड क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी के निदेशानुसार प्रखंड के रशीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 स्थित महादलित बस्ती में राशन कार्ड निर्माण को लेकर मंगलवार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *