मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र में गोविंद सिंह भंडारी(कमांडेंट) के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बाह्य सीमा चौकी कमला के अंतर्गत गांव वेलही एवं बजराह टोला में सार्वजनिक रूप से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया… जिसमें डॉ० एम.ए.खान (टूरिंग वेटनरी ऑफिसर बेरहिगोह) द्वारा कुल 86 मवेशियों को इलाज किया गया है।
इस चिकित्सा कार्यक्रम में कुल रु. 4732/- कीमत की दवाइयाँ का वितरण किया गया है। इस दौरान डॉ० एम.ए. खान (पशु चिकित्साधिकारी) ने ग्रामीणों को मवेशियों में होने वाली बिमारियों के विषय में अवगत कराया एवं उनसे बचाव के उपाय भी ग्रामवासियों को अवगत करवाया गया तथा जानवरों के उन्नत नस्लों के बारे में भी जानकारी दिया गया। विदित हो कि सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।
