डीएम की अध्यक्षता में नमामि गंगे के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।

Share this

  • एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के विक्रय एवं क्रय पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिए ठोस कार्रवाई करने का दिया निर्देश

मधुबनी

जिला पदाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में कल देर शाम को नमामि गंगे के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, झंझारपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जयनगर, घोघरडिहा, बेनीपट्टी एवं फुलपरास को निर्देश दिया कि नगर निकाय क्षेत्र में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के विक्रय एवं क्रय पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिए ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि इसके लिए सप्ताह में किसी एक दिन गहन छापामारी अभियान चलाकर बेचने वाले व्यापारी आदि पर उचित आर्थिक दंड लगाया जाए तथा उसे जप्त कर नष्ट करवा दिया जाए।

बैठक में परियोजना निदेशक, बुडको, मधुबनी द्वारा बतलाया गया कि नदियों के किनारे शवदाह होने से नदी का जल प्रदूषण होता है इसके लिए उनके विभाग द्वारा शवदाह गृह बनाने की योजना है। उन्होंने बतलाया कि यदि अंचल अधिकारियों द्वारा भूमि उपलब्ध कराया जाता है, तो बुडको द्वारा विभिन्न प्रखंडों में शवदाह गृह बनाने की दिशा में पहल करते हुए शवदाह गृह बना दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर निकाय के पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में शवदाह गृह बनाने हेतु बुडको को भूमि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने खनिज विकास पदाधिकारी, मधुबनी को निर्देश दिया कि अवैध खनन हेतु छापामारी का कार्य लगातार जारी रखें तथा अवैध खनन करने वाले व्यक्ति/संस्था के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि अवैध खनन के कारण होने वाले नदियों के जल प्रदूषण एवं बाढ़ के खतरा से रोका जा सके।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आम लोगों को नदी के जल की महत्ता, जल की स्वच्छता एवं इससे अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु जागरूक करें।

उक्त बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी,उपनिदेशक जनसम्पर्क परिमल कुमार,प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *