Share this
फुलपरास
मधुबनी जिले के नगर पंचायत फुलपरास के बरही फुलपरास हाई स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें लोक गायक शिवेश मिश्रा, शलोनी पांडे समेत कई नामचीन कलाकार ने एक से बढ़कर एक भक्ति, देशभक्ति, भोजपुरी और हिंदी मैथली गाने गाए।
लोक गायक श्री मिश्रा के गानों पर कार्यक्रम में मौजूद आम आदमी से लेकर उपस्थित अधिकारी मस्ती में खूब झूमें उठे। इस कार्यक्रम से पूर्व मंच का उद्घाटन युवा नेता आलोक यादव,लोक गायक शिवेश मिश्रा, पूजा कमिटी के अध्यक्ष विद्यानंद विमल सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
जहां सभी आगत अतिथियों और कलाकारों का समिति के ओर से सम्मानित भी किया गया। दरअसल ये कार्यक्रम दुर्गा पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में श्रोताओं से पूरा ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था।
लगभग फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोग पहुंचकर इस कार्यक्रम में का आनंद लिए। कलाकार शिवेश मिश्रा और शालोनि पांडे ने अपने सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम शुरूआत से समाप्ति तक लोकगायक शिवेश मिश्रा से सेल्फी लेने के लिए युवाओं की हुजूम उमड़ती रही। शिवेश मिश्रा ने कहा ये सभी हमारे चाहने वाले है और इन्ही लोगों के प्यार आशीर्वाद से हम कलाकार ऊंची से ऊंची मुकाम तक पहुंच पाते है।
इस मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर फुलपरास थाना पुलिस पूरी तरह तैनात दिखी।