Share this
खजौली
मधुबनी जिले के खजौलीप्रखंड क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी के निदेशानुसार प्रखंड के रशीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 स्थित महादलित बस्ती में राशन कार्ड निर्माण को लेकर मंगलवार को कैम्प का आयोजन किया गया।
प्रखंड के एमओ प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान राशन कार्ड निर्माण को लेकर चार दर्जन से अधिक लोगों ने अपना आवेदन जमा किया। आवेदकों ने आवेदन प्रपत्र के साथ जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी जमा किये। इस अवसर एमओ ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित सभी पात्र लाभुकों को सुलभतापूर्वक राशन कार्ड मिले इस हेतु विभिन्न पंचायत के गांव व टोलों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने सभी पात्र लोगों से सभी आवश्यक कागजात के साथ कैम्प में आवेदन जमा करने की अपील की।
इस मौके पर पंचायत सचिव शशिकांत झा, कार्यपालक सहायक अमित कुमार, विकास मित्र पुष्पा कुमारी आदि उपस्थित थे।