Share this
खजौली
अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाकर हाथ धोने के सही तौर तरीकों से उन्हें अवगत करवाया गया।
बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विभागीय निदेशानुसार विद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के विभिन्न आयामों से अवगत करवाते हुए उन्हें विद्यालय में मध्यान भोजन खाने के पूर्व एवं बाद में तथा शौचालय का उपयोग करने के पश्चात अनिवार्य रुप से साबुन से हाथ धोने को लेकर प्रेरित किया गया। बच्चों को शिक्षकों द्वारा हाथ धुलाई की विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया।
विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी हाथ धुलाई कार्यक्रम में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कहीं बच्चों की टोली बनाकर तो कहीं पंक्ति में खड़ा कर उनका हाथ धुलवाया गया।