Share this
मधुबनी
शत प्रतिशत लाभुकों को यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु आयोजित मधुबनी ज़िले में विशेष शिविर के प्रचार-प्रसार को लेकर आज जागरूकता रथ को डीआरडीए परिसर से डीडीसी दिपेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डायरेक्टर डीआरडीए ,जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी आदि शामिल हुए। प्रचार प्रसार रथ मधुबनी के सभी प्रखंडों में जा कर यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में आमजनों को जागरूक करने का कार्य करेगा।
शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर स्थान एवं तिथि निर्धारित कर कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प की सफलतापूर्वक संचालन को लेकर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कई निर्देश दिए हैं।
गौरतलब हो कि 01.04.2021 से ऑफलाइन निर्गत दिव्यांकता प्रमाण पत्र राज्य में मान्य नही है, उसकी जगह ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांकता प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
दिव्यांगजनों का UDID कार्ड निर्गत करने हेतु स्थल व तिथि का निर्धारण निम्नरूपेण किया गया है :-
स्थल का नाम
सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय, मधुबनी
दिनांक 17.10.2024 से 19.10.2024 तक
स्थल का नाम
अनुमंडल अस्पताल, बेनीपट्टी
दिनांक 21.10.2024 से 22.10.2024 तक
स्थल का नाम
अनुमंडल अस्पताल, जयनगर
दिनांक 24.10.2024 से 25.10.2024 तक
स्थल का नाम
अनुमंडल अस्पताल, झंझारपुर
दिनांक 28.10.2024 से 29.10.2024 तक
स्थल का नाम
अनुमंडल अस्पताल, फुलपरास
दिनांक 01.11.2024 से 02.11.2024 तक
निम्न दस्तावेजों के साथ दिव्यांकजन प्रमाणीकरण कैंप में आयेंगे
- आधार कार्ड की छाया प्रति
- फूल फोटोग्राफ
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि पूर्व से निर्गत किया गया हो तो)
- मोबाइल नंबर।