Share this
- शमशान घाट की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत जिरौल गांव के दर्जनों महादलित परिवार ने प्रखण्ड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय पर गुरुवार को सीओ के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल पंचा सादा, देवन सादा, फकीर सादा, विजय सादा, हिरण सादा, श्याम सादा, उसरा सादा, निरशु सादा, सुनिल सादा, विकरु सादा, शिवरती देवी, हिरिया देवी, शकुन्ती देवी, अमिरका देवी, सतीया देवी सहित दर्जनों महादलित परिवार का कहना है कि जिरौल गांव में सदियों से महादलित बस्ती के लोगों का शमशान घाट है।
जिस पर सीओ ने पंचायत सरकार भवन बनाने की अनुमति दे दी है और विभागीय अधिकारी एवं कर्मी वहां अंतिम संस्कार कार्य करने से रोक रहे हैं। जब हमलोग विरोध करते हैं, तो महिलाओं से धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।
इस समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर समस्या का निदान करने की अपील भी की, बावजूद पदाधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिरौल गांव के ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और सरपंच पर मामले में महादलितों के साथ मनमानी करने का भी आरोप लगाया है।