सीनियर स्टेट लगोरी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये मधुबनी की टीम रवाना।

Share this

मधुबनी

प्रथम सीनियर स्टेट लगोरी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज लगोरी मधुबनी की बालक/बालिका टीम रवाना हुई। टीम में 15 बालक तथा 15 बालिका शामिल है। ज्ञात हो कि लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के द्वारा 19 से 20 अक्टूबर बेगूसराय जिले में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

प्रथम सीनियर स्टेट लगोरी प्रतियोगिता में मधुबनी की टीम पहली बार भाग लेगी। बालक टीम का कप्तान अमित कुमार चौधरी तथा उप कप्तान मो. प्रवेज को बनाया गया है, जबकि कोच मन्टू कुमार होंगे बालिका टीम की कप्तान रुचि कुमारी तथा उप कप्तान पुष्पा कुमारी को बनाया गया है। टीम की कोच जानकी कुमारी होंगी।


टीम इस प्रकार से है : –
पुरुष टीम अमित कुमार चौधरी, मो. प्रवेज आलम, उमेश कुमार मंडल, छोटू कुमार, हीरालाल साह, राकेश कुमार, मोनू कुमार पासवान, सत्यनारायण कुमार, ललित कुमार, मो. जावेद अंसारी, जितेंद्र सिंह, सुजीत कुमार , राम कुमार चौधरी, मंजय कुमार, रुपेश कुमार मंडल वहीं बालिका टीम जानकी कुमारी, रूचि कुमारी, रागिनी कुमारी, लक्ष्मी महारानी, गीता महारानी, सरस्वती महारानी, गुड़िया कुमारी, मौसम कुमारी दुर्गा कुमारी ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, रितु कुमारी, पुष्पा कुमारी, मनीषा कुमारी, जूही कुमारी, नंदनी कुमारी आदि राज्य से आए पर्यवेक्षक सह संयुक्त सचिव बिहार लगोरी संघ के संतोष कुमार शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी।


वही मधुबनी लगोरी संघ के संयोजक सह राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित मन्टू कुमार ने कहा कि लगोरी भारत का प्राचीन व ऐतिहासिक खेल है, जिसे स्वयं भगवान श्री कृष्णा खेला करते थे, इस खेल में जुड़ना और जिले में गठन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आने वाले समय में यह मधुबनी जिले में जन-जन का खेल बने ऐसा प्रयास किया जाएगा।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    प्रेम प्रसंग में हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल।

    खजौली गुरुवार को जिले के खजौली थाना क्षेत्र के मरुकिया गांव स्थित एक कलमबाग में बरामद शव में थाना कांड संख्या-238/24 के नामजद आरोपी उसी गांव के पति पत्नी अनीता…

    दस सूत्री मांगों के समर्थन में जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन।

    खजौली मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लक्ष्मीबाई जीविका संकुल संघ कार्यालय के समक्ष जीविका से जुड़ी महिलाओं ने शुक्रवार को अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *