Share this
मधुबनी
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) खुटौना लोकल कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माधोपुर पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार गुरमैता ने किया। बैठक में पर्यवेक्षक बतौर सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव और सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य प्रेम कांत दास ने हिस्सा लिए।
बैठक में सबसे पहले सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में लोकल कमिटी के सदस्यों ने अपनी बातों को रखा।
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि सीपीएम मधुबनी जिला सम्मेलन 1-2 दिसंबर को सीपीएम के पूर्व जिला सचिव कॉमरेड भोगेंद्र यादव के नाम पर होगी। जिला सम्मेलन से पहले सभी ब्रांच और अंचल का सम्मेलन ससमय पर हो जाएगी जो सम्मेलन का शुरुआत हो चुकी है, सम्मेलन में सीपीएम के राष्ट्रीय और राज्य के नेता शिरकत करेंगे।
खुटौना में बड़ी सभा होगी, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है,पुरे जिला से दो सौ से अधिक डेलीगेट भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारी शुरू हो चुकी है और सर्वसम्मति से स्वागत समिति का गठन किया गया।
सम्मेलन का स्वागताध्यक्ष कॉमरेड अरविंद गुरमैता मुखिया, सचिव का० उमेश घोष, कोषाध्यक्ष का० शशिशेखर सलहैता,मुख्य संरक्षक जिला पार्षद का० रामलषण यादव, उपाध्यक्ष विमल कुमार आनंद,प्रो. लाल बहादुर यादव,वली हसन, रामकुमार यादव संयुक्त सचिव अशोक यादव,राम सागर कुंवर, अर्जुन ठाकुर, राम देव महतो सहित सभी लोकल कमिटी के सदस्य स्वागत समिति सदस्य होंगे।
बैठक में रजनीश कुमार यादव,सोती लाल दास,मो अकील खान सहित दर्जनों पार्टी नेताओं ने भाग लिया।