Share this
मधुबनी
विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के अनुपस्थिति रहने के कारण सामान्य प्रशाखा कार्यालय में जाकर बासोपट्टी प्रखंड में अग्निशमन गाड़ी देने की मांग को लेकर एक आवेदन समर्पित किए हैं। विदित हो कि बभनदेय पोखरा के निकट 10-10-2024 को बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण कई दुकानें एवं एक आवासीय घर जलकर राख हो गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राउत ने कहा कि बासोपट्टी प्रखंड में बिजली विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है। हमेशा विधि-व्यवस्था की समस्या बनी रहती है। विगत दो वर्षों से लगातार बढ़ रही आग़जनी की घटनाओं को लेकर बासोपट्टी में काफी क्षति हुई है, जो शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।
08 मई 2023 को बभनदेय चौक पर भीषण आग लगने से सब्जी बाजार के कई दुकानें जलकर राख हो गया था। इस घटना में बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के निवासी किराना दुकानदार अजय साह जिंदा जल गए थे, जिस कारण स्थानीय लोग आज भी इस घटना से हमेशा डरे,सहमे रहते हैं। उस समय भी घटना के बाद लोग अग्निशामक गाड़ी की मांग किए थे,उस समय से लेकर अभी तक अग्निशामक गाड़ी की मांग विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा हमेशा मांग की जा रही है। लेकिन बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है कि आज तक सरकार,प्रशासन के द्वारा उक्त मांग के प्रति रुचि नहीं दिखाई दे रही है, जो बहुत ही दुखद बात है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राउत ने कहा है कि 10-10-2004 को देर रात भीषण आग से स्थानीय लोगों में काफी कोहरा मच गया। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना के लगभग एक घंटा के बाद अग्निशामक गाड़ी हरलाखी और जयनगर अनुमंडल से पहुंची, तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था। काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आवेदन समर्पित करते समय बासोपट्टी धरती के लाल और बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, जिला सचिव गुप्ता राजा बाबू भी साथ थे और इस मांग का पुरजोर समर्थन भी किये।
विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने जिला पदाधिकारी मधुबनी से शीघ्र अग्निशामक गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है।