Share this
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के सुड़ी विवाह भवन के समीप मंजू श्री टेक्सटाइल दुकान का उद्धघाटन जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,सुजीत सिंह,अजित सिंह,कल्पना सिंह,दीपक कुमार चौधरी,संजय सिंह,विनय कुमार,पंकज झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी ने बताई कि जयनगर शहर भी अब तेजी से विकसित होने लगा है। अब यहाँ भी सभी सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
उन्होंने दुकान संचालक को व्यापार की तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही ग्राहकों के बीच मधुर सम्बन्ध बनाते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सेवा देने की अपील किया। साथ ही बताई की किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार का बढ़ना जरूरी है। जब तक व्यापार नही बढ़ेगा तब तक किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नही है।
इस मौके पर दुकान संचालक अजीत सिंह ने कहा कि मंजु श्री टेक्सटाइल में साड़ी,सूट,लहंगा,धोती,कुर्ता,सटिंग,शूटिंग सहित ब्रांडेड क्वालिटी एवं सस्ते मूल्य पर कपड़ा थौक एवं खुदरा उपलब्ध है। थोक में खरीदारी करने वाले ग्राहको का विशेष रूप से छूट भी दी जाएगी।
इस मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद थें।