मधुबनी
मधुबनी के नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीम को तोड़कर चोरो ने लाखो की चोरी कर लोगो के बीच हड़कंप मचा दिया है।
बताया जा रहा है की बीती रात तकरीबन तीन बजे के आसपास एंबुलेंस से आये चार अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली है।
आपको बता दे की घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर डीएम,एसपी,डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों का आवास है। वहीं घटना की सूचना पाते ही सदर डीएसपी राजीव कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जांच शुरू कर दिया है। डीएसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है की एंबुलेंस से आये चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। बैंक से डिटेल लिया जा रहा है कितने रुपये की चोरी की गई।
उन्होंने बताया पुलिस द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गई है, जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
