Share this
मधुबनी
बदलो बिहार-न्याय यात्रा में पदयात्रा के दरम्यान गत दिन मधुबनी रेलवे स्टेशन के समक्ष महात्मा गांधी पर माले नेताओं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। माल्यार्पण करने बालों में भाकपा-माले के पोलिटब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, दरभंगा जिला सचिव बैजनाथ यादव,मधुबनी जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण,राज्य कमिटी सदस्य शनिचरी देवी,आईसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार,सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमार अबधेश शामिल है।
गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद भाकपा-माले के पोलिटब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि गांधी जी के सत्य, अहिंसा, गंगा-जमुनी तहजीब पर मोदी सरकार लगातार हमला चला रही हैं।
भाजपा झूठ,लूट,नफरत,बिभाजन की राजनीति करके हिंसा फैला रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की डब्बल इंजन की नीतिश मोदी सरकार ने स्मार्ट मीटर के जरिये गरीब जनता की खून चूसने पर अमादा है। वही बिहार की गरीब जनता को दो लाख रुपये अनुदान देने, हर भूमिहीन परिवारो को पाँच डिसमल बास भूमि देने व पक्का मकान देने जैसे वायदो को जुमला बनाने की साजिश कर रही हैं।
भाकपा-माले इसे नही चलने देगी। हक दो-वादा निभाओ एवं स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ नही तो गद्दी छोड़ो के नारों के साथ पूरी बिहार में आर पार का आंदोलन शुरु करेगी।
गांधी जी की प्रतिमा पर भाकपा-माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अभिशेख कुमार, मयंक कुमार, श्याम पंडीत, कामेश्वर राम, मदन चंद्र झा योगनाथ मंडल, शांति सहनी, देवेंदर कुमार साह ,सज्जन सदाय, बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया।