Share this
मधुबनी
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाह्य सीमा चौकी देवधा के नजदीकी गांव इंदरवा में प्राथमिक स्कूल एवं गांव रघुनाथपुर के सामुदायिक भवन में गोविंद सिंह भंडारी,कमांडेंट,48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के निर्देशानुसार डॉक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) की मौजूदगी में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों में 48वीं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों द्वारा देवधा,इंदरवा, रघुनाथपुर एवं आसपास के गावों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गयी तथा नि:शुल्क इलाज किया गया और आवश्यक औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया। इन चिकित्सा कार्यक्रमों में कुल 91 स्थानीय लोगो ने भाग लिया, जिसमे पुरुष, महिलाये एवं बच्चे भी लाभान्वित हुए।
मौके पर डाक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर, द्वारा वहा उपस्थित सभी लोगो को खान-पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया तथा समय-समय पर शारीरिक जांच करवाते रहने का भी सुझाव दिया।
विदित हो कि सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार के तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।