Share this
कलुआही
जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच-105 पर कलुआही चौक से चौक से दक्षिण दोमंठा के निकट एक ट्रक एवं ई-रिक्शा के टक्कर में ई-रिक्शा चालक जख्मी हो गया। जख्मी ई-रिक्शा चालक जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी निवासी राजू महतो बताया जाता है।
जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष राहुल देव ने बताया शनिवार शाम करीब 5बजे जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच-105 पर जयनगर की ओर आ रही थी कलुआही चौक से दक्षिण महादेव मंदिर के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक ई-रिक्शा से टकरा गई और ट्रक बगल के एक दुकान मे घुस गया।
हालांकि इसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ,लेकिन ई-रिक्शा चालक जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाकर पुनि प्रशांत पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा जख्मी ई-रिक्शा चालक इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया,डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया।
पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।