Share this
मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड में शुक्रवार को जयनगर के टीपीसी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी के
अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,पंचायत के मुखिया,पंचायत के पंचायत सचिव ने भाग लिया।
अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयनगर सभी मुखिया,जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत सेवक को दिशा निर्देश दिया कि सभी आपस में एक दूसरे से समन्वय बनाकर अपने-अपने पंचायत में हर महीने अनुश्रवण समिति की बैठक करें।
इस बैठक में सम्मानित सरकार द्वारा चलाई जाने वाले विभिन्न योजना का लाभ अपने-अपने पंचायत में दिलवाले की चर्चा करें। साथ ही लोगों को जागरुक भी करें, जिसमें नल जल योजना एवं स्वच्छता पर विशेष चर्चा की गई। स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक परिवार से 1रुपए लेने की बात की गई।
साथ ही सूखा कचरे को नीले डस्टबिन में एवं गीला कचरे को हरे डस्टबिन में डालने का दिशा निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि हर पंचायत में जाकर अनुश्रवण समिति की बैठक कर के बता दें, ताकि आगे से सभी मुखिया आपस में एक दूसरे से समन्वय बनाकर इसी तरह बैठक कर सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी अपने-अपने पंचायत में सभी को दें और सभी को जागरूक कर इसका लाभ दिलवाने की भरपूर कोशिश करे।