Share this
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पोतगाह गांव निवासी बिन्दू देवी ने मारपीट सहित कई गंभीर आरोप में चार लोगों के विरुद्ध मधुबनी हरिजन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि पीड़ित महिला का पति दो भाई है। ससुर के देहांत के उपरांत आपसी बंटबारे में पुराने मकान का कीमत बारह लाख रुपया लगाया गया। तथा तय हुआ कि जब तक भैंसुर दिलीप पासवान अपने हिस्से का छह लाख रुपया नही देते है, तब तक मकान खाली नही करेंगे।
पंचायती के करीब एक वर्ष बाद विगत एक अक्टूबर को महिला को अकेला पाकर हटबरिया गांव निवासी श्याम झा एवं मुरारी झा आकर बोला कि यह मकान हम खरीद लिए है, इसे जल्दी खाली कर दो।
जब महिला बोली कि आपने ही पंचायती किया,फिर आप घर कैसे खरीद लिए? इस तरह मकान का पैसा अभी तक मुझे लगता नही मिला है। इसी बात पर दोनों व्यक्ति जातिसूचक गाली देते हुए अभद्र व्यवहार किया। इसी बीच दिलीप पासवान व गौड़ी देवी ने मारपीट कर चाकू से जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने महिला की पति और पुत्र गया, तो उसे भी मारपीट किया।
ग्रामीणों को जुटते देख सभी नामजद व्यक्ति धमकी देकर भाग गया। फिर सभी जख्मियों को ईलाज के लिए सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया।