जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर बस्ती पंचायत राजपूताना टोला वार्ड नंबर-6 के निवासी
विजय सिंह पिता योगेन्द्र सिंह के घर में अचानक रात्री के करीब 2बजे में ममैसी घर सहित तीन घरों में आग लगने से एक खस्सी और लकड़ी व परीवार में उपयोग होने वाले अन्य सामग्री सहित अन्य लाखों रूपया के संपत्ति जल कर राख हो गया है और तीन मवेशी(भैस) जलने से बुरी तरह घायल हो गया है।
जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह व भूषण सिंह(प्रखंड सचिव भाकपा-माले),समाजसेवी विवेक कुमार ठाकुर ने स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और थानाध्यक्ष जयनगर तथा अंचलाधिकारी जयनगर और पशु चिकित्सा पदाधिकारी से उचित कार्रवाई करते हुए अबिलम्ब घायल मवेशियों को उचित उपचार कराने और मुआवजा देने की मांग किया।
