Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र की पिपराही,एकहरी व सिधपा पंचायत में औचक निरीक्षण के बाद मात्र केवल दस नलजल योजना चालू हालत में मिली। लगभग तीन दर्जन नलजल योजना मरम्मत के अभाव में बंद थीं।
वार्डों में संचालित हर घर नलजल योजनाओं का औचक निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश जिला पदाधिकारी ने पत्र जारी कर दिया था। जिसमें प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा मधुबनी को कुमरखत पश्चिमी,कुमरखत पूर्वी,प्रखंड विकास पदाधिकारी को पदमा,सिधपकला, लक्ष्मीनिया,अंचल अधिकारी को खोजा, गिदवास,डलोखर,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को एकहरी,सिधपा,पिपराही व कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को बेलाही,गजहारा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
परंतु बीपीआरओ कृष्ण कुमार को छोड़, किसी जांच पदाधिकारी ने संबंधित पंचायतों में पहुंचकर नलजल योजनाओं की जांच नहीं की।
ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल हर घर नलजल योजना वर्ष 2018 में पंचायती राज विभाग द्वारा लगाई गई थी, जो पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारियों की कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई। ठीक दो साल बाद यह योजना पीएचईडी विभाग के जिम्मे सौंप दी गई। विभाग से जुड़े कामगारों के द्वारा भी कागजी खानापूर्ति कर दी गई। इस योजना की स्थिति नहीं सुधर सकी। लोग जल की समस्या से जूझ रहे हैं।