Share this
बिस्फी
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के केशवा टोल में एक 47 वर्षीय महिला विमला देवी के हत्या मामले में मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुंचे बिस्फी के स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल उन्होंने मधुबनी एसपी सुशील कुमार से फोन पर बात कर मामले को जल्द उद्भेदन कर अपराधियों पर कारवाई करते हुए अपराधी को पकड़ने को कहा।
इस दौरान बिस्फी पंचायत के पंचायत समिति एवं लोगों ने बिस्फी थाना के लापरवाही के बारे में अवगत करवाया। लोगो ने कहा कि थाना के लापरवाही के कारण इस मामले में अभी तक तक अपराधी बेखौफ़ घूम रहे हैं। गांव के गाछी में प्रतिदिन शराब पीकर ग्लास और शराब का बोतल फेका रहता है, जिससे गांव के लोग दहशत में हैं। अगर स्थानीय पुलिस चाहती, तो अपराधी 24 घंटा के अंदर पकड़े जाते हैं, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन का हाथ खाली है।