खजौली
पशुओं में फैलने वाले एफएमडी (खुरपका एवं मुंहपका रोग) से बचाव को नि:शुल्क टीकाकरण हेतु टीकाकरण दलकर्मियों को बुधवार को जिले के खजौली प्रखंड परिसर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय से रवाना किया गया। प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार द्वारा प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के लिए टीकाकरण दलकर्मी को पर्याप्त टीका एवं सभी आवश्यक सामग्री देकर विदा किया गया।
इस अवसर पशु चिकित्सक ने कहा कि अभियान के तौर पर प्रखंड के सभी 14 पंचायत के सभी गांवों के चार माह से उपर के गाय व भैंस को यह टीका निशुल्क लगाया जाएगा। उन्होने कहा कि एफएमडी रोग से बचाव हेतु चार माह से ऊपर के सभी गाय व भैंस के बच्चों एवं वयस्क पशुओं को टीका लगाया जाना आवश्यक है। पशु चिकित्सक ने पशु पालकों से बिना किसी संशय के अपने पशुओं को टीका लगाने की अपील की। कहा कि यह अभियान 23 अक्टूबर, 2024 से प्रारंभ होकर आगामी 20 दिनों तक चलेगा।
