बाबूबरही
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की की बहला फुसलाकर भगा ले जाने की मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत लड़की के परिजन ने बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी पुत्री रविवार को घर से बरहारा चौक किताबे खरीदने के लिए गई थी। शाम तक घर वापस नहीं आने पर खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान शादी के नियत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने की मामला सामने आया। इस बाबत राहुल कुमार को नामजद किया गया है। उनके विरुद्ध आरोप है कि उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। अपनी पुत्री की सुरक्षित बरामदगी हेतु परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है, ताकि नाबालिग के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे।
एसआई आर.के. सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
