Share this
जयनगर
दुर्गा पूजा खत्म होते ही मधुबनी जिला के जयनगर में दीपों का त्योहार दिपावली, धनतेरस व लोक आस्था का महा पर्व छठ को लेकर बाजार सजने लगा है।
धनतेरस को लेकर बर्तन,ऑटोमोबाईल्स,ज्वेलरी समेत आदि का बाजार गर्म होने लगा है। हर लोग अपनी-अपनी बजट के हिसाब से धनतेरस को लेकर तरह-तरह के आभूषण समेत अलग-अलग वाहनों के लिये जहां एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं, वहीं दिपावली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। ऐसे तो त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद से ही बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है, मगर धनतेरस और दिवाली को लेकर इन दिनों बाजार चमकने लगा है।
अमूमन हर धनतेरस पर जिले में करोड़ों का कारोबार होता है। अलग-अलग प्रतिष्ठानों के संचालकों को करीब एक साल से धनतेरस का इंतजार रहता है क्योंकि धनतेरस पर खूब धन की वर्षा होती है। अब जैसे-जैसे धनतेरस नजदीक आ रहा है दुकानदार भी इसकी तैयारी तेज करने में जुटे हैं।
ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए अलग-अलग डिजाईनों के सामान तैयार किये जा रहे हैं। कारीगर आकर्षक डिजाईनों में आभूषण तैयार करने में जुटे हैं। कोई खुद से आभूषण तैयार कर रहा है तो कोई बाहर से कारीगर मंगवाकर खपत के हिसाब से सामान तैयार करा रहे हैं। इसी तरह बर्तन के थोक विक्रेता भी विगत वर्षों में हुई बिक्री को ध्यान में रखकर सामान स्टॉक करने में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर, दिवाली व लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर रेडिमेड गारमेंट्स संचालक भी बाहर से कपड़ों के नये आकर्षक डिजाईन ग्राहकों के लिये खरीदकर स्टॉक करने में लगे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार भी धनतेरस पर खूब धन की वर्षा होने की उम्मीद है। उसी को ध्यान में रखकर ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से सामान मंगवाया जा रहा है। वहीं, पटाखा के थोक विक्रेता भी दिपावली व छठ पूजा को देखते हुए तैयारी में जुटे हैं। दिपावली को लेकर रंग-बिरंगी झालर भी बाजार में पहुंचने लगा है। हर साल की तरह इस साल भी चाईनीज झालरों का बाजार गर्म रहने की आशंका है। कुल मिलाकर धनतेरस व दिपावली को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है।