Share this
जनकपुर
नेपाल में पतंजलि योग पीठ,जनकपुरधाम के योग गुरु मनोहर साह के नेतृत्व में गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर,अयोध्या के तीर्थ क्षेत्र पुरम,बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर,प्रयागराज के संगम तट राम जानकी मंदिर लेटे हुए हनुमान मंदिर के प्रांगण तथा पटना के बुद्ध पार्क में रूद्राक्ष तथा शिवलिंग पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि रूद्राक्ष तथा शिवलिंग धार्मिक दृष्टिकोण से शुभ माना जाता है।
इसलिए इनका पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में मनमोहन साह,अमित साह,सरिता कुमारी,अलका साह तथा सुनीता साह ने भी सहयोग किया।