Share this
बिस्फी
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी दक्षिणी पंचायत के उसराही गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार सह विद्यापति प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष मो. मुन्ना के पिता मो. मंजर उर्फ काले का बुधवार की देर शाम निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। अपने पीछे चार पुत्री एवं दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में हाफिज साबिर करीमी,राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद,बिस्फी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल,बिस्फी प्रखंड प्रमुख रीता देवी,मुखिया संघ अध्यक्ष सतीश प्रसाद मेहता,सरपंच संघ का अध्यक्ष मो. रहमत आलम,माकपा जिला मंत्री मनोज कुमार यादव,नाजिम इमारत सरीया,मौलाना शिबली काश्मी,डाॅ विजय चंद्र घोष,मो अब्दुल हई,डॉ असलम,इम्तियाज नूरानी,आकील हुसैन, अजीत नाथ यादव,बिस्फी मंडल अध्यक्ष रामसकल यादव,राजकिशोर मिश्र बुलेट, अभिजीत पासवान,विद्यापति प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णुदेव यादव,महासचिव जीवन झा,सचिव राकेश कुमार यादव, सत्यनारायण यादव,सच्चिदानंद चौधरी,दिवाकर लाल दास,मो. मिन्हाज,शंकर साह,तौहीद अली आदि ने गहरी शोक जताया है।