Share this
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के टीपीसी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे पंचायती राज विभाग एवं स्वच्छता कार्यालय का सभी कर्मीगण उपस्थित हुए। जिसमे सभी पंचायत सचिव तकनीकी सहायक एवं लेखापाल को निदेश दिया गया कि सभी पंचायतों में स्वच्छता से संबंधित सभी सामग्री का खरीदारी कराकर सभी का भुगतान करने हेतु निर्देश दिया गया,साथ ही सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत के सभी वार्ड में कचड़ा उठाव प्रतिदिन कराने को निदेश दिया गया,साथ ही प्रखंड समन्वयक को निदेश दिया गया कि सभी पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक से समन्वय स्थापित कर प्रति महीना 30 रुपया का स्वच्छता शुल्क वसूली कराने को निदेश दिया गया। साथ ही देवधा दक्षिण पंचायत के पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक,लेखापाल को निदेश दिया गया कि देवधा दक्षिण पंचायत में प्रखंड स्तर पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया जाना है, जिसमे 15 दिनों के अंदर छाहरदीवाली का निर्माण कराने को निदेश दिया गया।
साथ ही प्रखंड समन्वयक को निदेश दिया आगया कि सभी पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए निदेश दिया गया। साथ ही सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के सभी कर्मी को निदेश दिया गया कि सभी लाभार्थी का कार्य ससमय करने को निदेश दिया गया, पंचायत कार्यपालक सहायक को निदेश दिया गया कि प्रतिदिन अपने अपने पंचायत में उपस्थित होकर आम जनो का सभी कार्य ससमय निष्पादित करने को निदेश दिया गया।
साथ ही पंचायती राज विभाग के सभी क्रियान्वयन योजनाओं का समय से कार्य पूर्ण कराने को निदेश दिया गया।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।