Share this
रहिका
मधुबनी जिले के रहिका थाना अंतर्गत रहिका बजरंग बली मंदिर के पास पान दुकान पर गुरुवार देर शाम लगभग 8.30बजे पान खाने गए प्रतिनिधि पर आठ से दस की संख्या मे आये लोगों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था। इस मामले को लेकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 प्रतिनिधि मधु राय एक लिखित आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद करते हुए अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरे साथ घटना का मुख्य कारण मेरे द्वारा रहिका थाना में गिरधारी कुमार यादव ऊर्फ गिरधारी यादव के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया था। रहिका थाना पुलिस के द्वारा अग्रिम कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ देर बाद उसी मुकदमा को लेकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया। आवाज सुनकर मेरा भाई आया, तो उसके साथ भी हमला करते हुए लूटपाट किया गया।
इस संदर्भ मे रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दी गई आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जाँच कर आगे की कारवाई की जा रही है।