रहिका
मधुबनी जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना पुलिस ने 21कांडो में जप्त देसी विदेशी एवं चुलाई शराब को अंचलधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व मे जेसीबी के माध्यम के गढा खोदकर जेसीबी से शराब की बोतले फोरकार गढ़े मे डालकर मिट्टी से ढक दिया गया। इस तरह रहिका थाना परिसर मे शराब का विनष्टकरण किया गया।
बताते चले की रहिका थाना मे अलग अलग 21कांडो मे जप्त देशी, विदेशी,बियर,देशी चुलाई शराब कुल मात्रा 2518.015 लीटर शराब को सीओ रहिका के समक्ष विनष्ट किया गया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह,एसआई सुभाष चंद्र झा,पीएसआई रूपक कुमार के साथ चौकीदार सहित अन्य पुलिस बल मैजूद थे।
