Share this
जयनगर
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार,बीडीओ राजीव रंजन,प्रशिक्षु डीएसपी विप्लव कुमार,नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश ने कमला पुल,काली मंदिर सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
एसडीओ ने कहा छठ पूजा लोक आस्था का महा पर्व है। चार दिनों तक चलने वाली लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर घर से लेकर छठ घाटों तक लोग साफ-सफाई का काफ़ी ख्याल रखते हैं।
एसडीओ ने कहा समाज के हर प्रबुद्धजनों सहित युवा वर्गों से नदी के किनारे ज्यादा पानी रहने पर बैरिकेडिंग करने व व्रतियों की सहूलियत के लिए अपील की। एसडीओ ने बताया कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रत्येक घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। एसडीओ ने छठ घाट पर सुव्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बाबत डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर कमलापुल,काली मंदिर सहित अन्य घाटों का जायजा लिया गया, जिससे कि छठवर्ती को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
वहीं, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि विभाग के दिशा निर्देश व गाईड लाईन के तहत व नगरपंचायत प्रशासन के द्वारा छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कमला नदी के छठ घाटों और आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई कराई जाएगी छठ घाटों पर आवागमन को ले जेसीबी से रास्ता का निर्माण कराया जाएगा और रास्ते में मिट्टी करन का कार्य भी होगा। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साफ-सफाई को ले कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दीये गये है। कई तोरण द्वार बनाये जायेंगे। रौशनी की व्यवस्था के लिए जेनरेटर लागये जाएंगे समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। वाच टावर का भी निर्माण होगा। निरीक्षण के दौरान छठ पूजा सेवा समिति कमला पुल के अध्यक्ष अजय कापड़,सूर्यदेव पासवान,अमित वर्मा,सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,वार्ड पार्षद कैलाश पासवान,शिवजी पासवान,पप्पू पूर्वे,अमित वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।