Share this
बाबूबरही
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र से दुकान में चोरी होने की मामला प्रकाश में आया है। घटना सतघारा पंचायत की सतघारा मध्य विद्यालय के पास की है। जहां गुरुवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने दो फर्नीचर दुकान में छत की एस्बेस्टस हटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में दुकान के स्वामी रामलाल ठाकुर ने बताया कि गुरुवार शाम में उन्होंने अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। शुक्रवार सुबह में जब उन्होंने दुकान खोला, तो देखा कि एस्बेस्टस छत से हटा हुआ है। जब उन्होंने अपनी दुकान के अंदर घुसा, तो दुकान के अंदर से तीन गलेंडर,एक आर्गन सिलेंडर,एक आर्गन वेल्डिंग मशीन,एक कांटा,तीन ड्रिल मशीन तथा एक हम्बर मशीन दुकान से गायब है।
दूसरे दुकान का स्वामी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनके फर्नीचर हाउस से एक गलेंडर मशीन और एक ड्रिल मशीन गायब है। दुकान के स्वामी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
वहीं इस घटना से एक तरफ ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में एसआई राजकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है। बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।