डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित।

Share this

फर्जी नर्सिंग होम,अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित रूप से औचक जाँच कर उनके विरुद्ध करे कड़ी कारवाई, हर हाल में संस्थागत प्रसव में वृद्धि करे : जिलाधिकारी

  • अगस्त माह में ओवर ऑल प्रदर्शन में खजौली प्रथम तो सबसे अंतिम पयदान पर लौकही
  • अंतिम तीन लौकही,हरलाखी एवं मधवापुर के एमवाईसी,एचएम एवं बीसीएम को स्पष्टीकरण के साथ वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश
  • सितंबर माह मेंओपीडी सेवा में खजौली का प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट वही फुलपरास सबसे अंतिम पायदान पर
  • नियमित टीकाकरण में खुटौना,लखनौर एवं बेनीपट्टी का प्रदर्शन काफी निम्न
  • संस्थागत प्रसव में अच्छे प्रदर्शन करने वाली आशा को प्रात्साहित करने का दिया निर्देश,वही वैसे आशा एवं एएनएम को चिन्हित कर करवाई करने का निर्देश दिया,जिनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को बिना किसी विशेष कारण से निजी नर्सिंग होम में प्रसव हेतु भेजा गया
  • रोस्टर के हिसाब से सभी कर्मी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे इसे हर हाल में करे सुनिश्चित
  • डीएम ने कहा स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबधित सीओ को करे रिपोर्ट
  • इसी माह सेवानिवृत हो रहे सिविल सर्जन मधुबनी नरेश भीमसरिया को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

मधुबनी

मधुबनी जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मानकों में सितंबर माह में ओवर ऑल प्रदर्शन में खजौली प्रथम, तो सबसे अंतिम पयदान पर लौकही पाया गया।

ओवरऑल प्रदर्शन में अंतिम तीन लौकही,हरलाखी एवं मधवापुर के एमवाईसी,एचएम एवं बीसीएम को स्पष्टीकरण के साथ वेतन स्थगित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निम्न प्रदर्शन करने वाले अपने प्रदर्शन में सुधार करे अन्यथा लागातार निम्न प्रदर्शन पाये जाने पर कार्रवाई के साथ साथ विभाग को सूचित किया जाएगा।सितंबर माह मेंओपीडी सेवा में खजौली का प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट वही फुलपरास सबसे अंतिम पायदान पर आया गया। नियमित टीकाकरण में खुटौना,लखनौर एवं बेनीपट्टी का प्रदर्शन काफी खराब पाया गया। जिलधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन में सुधार करें वर्ना करवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के निबंधन एवं प्रसव पूर्व जांच की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें और भी सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आईएफए एवं कैल्शियम टेबलेट शत प्रतिशत उपलब्ध कराए जाने को लेकर एएनएम के माध्यम से से विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया गया कि सभी बीसीएम आशावार उपलब्धि की समीक्षा करें, जिससे यह पता चल सके की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कहां प्रसव कराया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाली आशा को प्रात्साहित करने का भी निर्देश भी दिया,साथ ही वैसे आशा एवं एएनएम को चिन्हित कर करवाई करने का निर्देश दिया,जिनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को बिना किसी विशेष कारण से निजी नर्सिंग होम में प्रसव हेतु भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि
इसमें किसी भी प्रकार के विचौलियो की भूमिका पर कडी नजर रखने का निर्देश दिया, साथ ही चतुर्थ ए0एन0सी0 के बाद विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि रोस्टर के हिसाब से कर्मी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। जिलधिकारी ने उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबधित सीओ को रिपोर्ट करे।
उन्होंने आयुष्मान भारत की समीक्षा के क्रम में सप्ताह में दो दिन अभियान चलाकर शत प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि दीपावली एवं छठ में काफी संख्या में बाहर से मधुबनी में लोगों का आगमन होगा, इस अवधि में व्यापक अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़े।
जिलधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयो को निर्देश दिया कि अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों को लेकर लगातार जाँच अभियान चलाते रहे साथ ही दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध त्वरित करवाई भी करे। उन्होंने कहा कि पंजीकृत नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जाँच कर यह सुनिश्चित करे कि वे विभागीय दिशा निर्देश एवं मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करे।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने इसी माह सेवानिवृत हो रहे सिविल सर्जन मधुबनी नरेश भीमसरिया को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इसके अतिरिक्त जिलधिकारी ने उन्होंने सर्वे रजिस्टर अपडेट करने, टेली मेडिसिन, परिवार कल्याण कार्यक्रम के साथ-साथ आशा के रिक्त पदों पर नई आशा का चयन करने तथा कार्य संपादित नहीं करने वाले आशाओं को चयन मुक्त करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

उक्त बैठक में सिविल सर्जन डॉ नरेश भीमसरिया,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,डीएमओ दया शंकर सिंह, डीपीएम पंकज कुमार,डीपीओ आईसीडीएस,जिला स्वास्थ्य समिति के सभी सलाहकार,सभी स्वास्थ्य अधीक्षक व उपाधीक्षक,जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,अस्पताल प्रबंधक एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों आदि उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *