Share this
खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के ठाहर,कंहौली,रसीदपुर,कुसमार,कसमा मरार सहित विभिन्न गांव में आगामी गुरुवार को दीपावली काली पुजनोत्सव और लक्ष्मी पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में जोर-शोर से चल रही है।
एक तरफ जहां कुम्भकार के द्वारा मां काली की की प्रतिमा को मिट्टी की कार्य अंतिम चरण में किया जा रहा है। वही दूसरी और मंदिर को भव्य रूप देने के लिए बांस-बल्ला से पंडाल भव्य पूजा पंडाल सजाया जा रहा है। वही स्थानीय बाजार में दीपावली की रात कालीपुजा के साथ लक्ष्मीपूजा को लेकर चिना मिट्टी सहित विभिन्न प्रकार की छोटी बड़ी लक्ष्मी को मूर्ति से सजा हुआ है।
मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र ठाहर गांव के विद्यापति चौक दुर्गा स्थान व कंहौली गांव स्थित रामलीला गाछी में विगत 51 बर्षों से भव्य पूजा पंडाल को निर्माण कर मां काली की प्रतिमा का निर्माण कर भक्तिमय वातावरण में हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
वही काली पूजा समिति के अध्यक्ष शम्भूनाथ ठाकुर बताते है कि बर्ष 1974 से ग्रामीणों के सहयोग से लगातार माँ काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है।