Share this
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखण्ड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में बजे से हाईस्कूल उमगांव परिसर में जनतादल यूनाइटेड पार्टी की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के अध्यक्षता में की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए हरलाखी विधानसभा प्रभारी विजय विकास ने कहा कि पार्टी के संगठन और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन को धारदार बनाने के लिए कार्यकताओं से अपील की।
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जन- कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार आमलोंगों के बीच करते रहने के लिए आह्वान किया।
मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि पुनः आगामी विधान सभा चुनाव में जद यू प्रत्याशी सुधांशु शेखर की जीत होगी और बिहार के नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे।
बैठक में श्याम सुन्दर विश्वकर्मा, अब्दुल सुबहान ऊर्फ सितारे, सुरेंद्र कुमार सुमन, मनीष राय, संजीव साह दीपक राय, डोमा पासवान,सत्येंद्र राय,रामलोचन यादव, गोपाल मंडल,आमोद राय, बिनित यादव, विशेश्वर महतो, ,दिनेश, साह, राजाराम, राय, किशुनदेव ठाकुर, कैलाश राय, राजनंदन यादव, मो येबादत गिर, रमेश साह, सुरेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।