Share this
अपराधियों को दबोचने में प्रशासन विफल : मनोज
मधुबनी
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी बिस्फी लोकल कमिटी के द्वारा अपराधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रतिरोध मार्च बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर निकाला गया और सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता चन्द्रेश प्रसाद यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने बिहार में डबल इंजन सरकार पर बरसते हुए कहा कि अपराधियों के आगे सरकार घुटना टेक दिया है।
बिस्फी प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि बिस्फी थाना काण्ड संख्या-201/24 विमला देवी हत्या कांड के अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विमला देवी परिजन को दस लाख रुपए देने सहित सुरक्षा की मांग किया। बिस्फी प्रशासन अपराधियों को दबोचने में विफल साबित हो रही है। सीपीएम अपराधियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।
सभा को विस्फी पंचायत के पूर्व मुखिया सालीग्राम यादव, सरपंच राजु ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, रामचन्द्र यादव, सुधीर यादव,सीपीएम के बाबूलाल महतो,विन्दु यादव, ललित कुशवाहा, हलखोरी महतो, अरुण यादव, सीताराम यादव, अखिलेश पंजियार,केवल मुखिया, सुमित्रा देवी एवं सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित थे।