Share this
बाबूबरही
काली पूजा,छठ पूजा व कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सोमवार को जिले के बाबूबरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष चंद्रमणि तथा बीडीओ राधा रमन मुरारी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा मेला कमिटी की सदस्य भाग लिया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारी ने कहा काली पूजा आयोजन करने वाले कमेटी को हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
काली पूजा के दौरान ऑर्केस्ट्रा सहित धमाल मचाने वाले कार्यक्रम एवं डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा, साथ ही रात 10बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करने की जानकारी दी। वहीं विसर्जन पूर्व से निर्धारित रूट चार्ट पर ही करें। पदाधिकारी ने यह भी बताया कि पर्व के दौरान, हो-हंगामा करने वाले उपद्रवियों तथा असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडाल में सुरक्षा की दृष्टिकोण से अग्निशमन यंत्र व पूजा पंडाल सहित मेला परिसर को निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा पूजा कमेटी सुनिश्चित करें। पदाधिकारी ने पूजा को भाईचारा, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। पूजा के दौरान शांति व अमन चैन हेतु सभी पूजा स्थल पर पुलिस की तैनाती के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी किया जाएगा। थान क्षेत्र में दस स्थानों पर पूजा आयोजन होता है।
वही छठ पूजा को लेकर घाटों की भौतिक सत्यापन पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है।
इस मौके पर एसआई राकेश्वर सिंह, जय किशोर यादव, सूर्यदेव सिंह, बारिस लाल भारती,चंद्रकांत साहू, मिथिलेश यादव, विष्णु चौधरी सहित अन्य लोग व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।