Share this
मधवापुर
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के उत्तरा गांव में सोमवार को सरकारी रास्ता से अतिक्रमण हटाया गया। दरअसल गांव के ही जगरनाथ झा ने शिकायत दर्ज कर सरकारी रास्ता को खाली कराने को लेकर मामला दर्ज किया था, जिसको लेकर अंचलाधिकारी मधवापुर ने बीते 17 अक्टूबर को अतिक्रमण खाली हेतु विधिवत अतिक्रमणवाद प्रारंभ कर सुनवाई की गई और अतिक्रमणकारी को नोटिस निर्गत कर सरकारी जमीन खाली करने का आदेश दिया गया, लेकिन सरकारी भूमि खाली नहीं किया गया।
इस आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के पारित आदेश के आलोक में दंडाधिकारी सीओ निलेश कुमार और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त कर अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गय, जहां साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने नेतृत्व में जिले से आए पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण खाली कराया गया।
इस संबंध में स्थानीय अंचल अधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि अंचल अमीन द्वारा नापी कराकर चिन्हित अतिक्रमण भूमि को आज खाली कराया गया है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्रवाई से बचने के लिए ससमय सरकारी रास्ता या भूमि को खाली कर दे।
इस मौक पर प्रभारी अंचल निरीक्षक बसंत झा, राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार, अंचल अमीन विकाश कुमार, एसआई नवीन कुमार, आमोद कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, पीटीसी शिवचरण यादव और एसआई भरत कुमार यादव समेत अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।