Share this
मधुबनी
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में वाहिनी जागरूकता सप्ताह के तहत मुख्यालय जयनगर एवं अधीनस्थ सीमा चौकिया में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ।
इसमें कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी द्वारा सभी जवानों के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ली गई, जिसमें बताया कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी, कानून के नियमो का पालन करने, न ही रिश्वत लेने और न ही किसी को देने, सभी कार्य ईमानदारी पूर्वक करने भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था एवं अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी और पारदर्शिता विकसित करने की शपथ ली।
इस मौके पर कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि घूसखोरी, धोखाधड़ी व बेईमानी को मिटाने के लिए तथा देश में ईमानदारी व सत्यनिष्ठा कायम रखने के लिए प्रत्येक वर्ष देश के समस्त संगठन एवं नागरिकों के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार से जुड़े तरीकों और इनकी शिकायत करने के बारे में जागरूक करना है।
इस मौके पर वाहिनी के अधिकारी एवं समस्त जवान मौजूद थे।