लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने सोमवार की रात 4 लाख 12 हजार रुपये सड़क लूट कांड के फरार अप्राथमिकी अभियुक्त गोपाल कुमार सिंह को जयनगर पुलिस के सहयोग से कोरहिया गांव में उनके घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।
थाना अध्यक्ष सह इस कांड के आईओ धनन्जय कुमार ने कहा कि 13 दिसम्बर 2022 को पिपराही गांव के पंजाब नेशनल बैंक लदनियां के सीएसी संचालक प्रमोद कुमार चौधरी से दो अलग-अलग बाइक से करीब चार अपराधी पीछे से आये और झलोन के पास एनएच-227 पर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर मारपीट कर जख्मी कर दिया था, और बाइक के डिक्की से 4 लाख 12 हजार रुपये लूटकर भाग गया था।
ज्ञात हो कि सीएससी संचालक प्रमोद कुमार ने दिनांक 13 दिसंबर 2022 को घटना के समय पीएनबी लदनियां से 4 लाख 12 हजार रुपये निकासी कर अपने गांव पिपराही लौट रहा था।
इस बाबत उन्होंने लदनियां थाना में कांड संख्या-378/22,धारा-492(भादवी) में तीन अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध 4 लाख 12 हजार रुपये लूटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया था।
वरीय पुलिस पदाधिकारी ने उक्त केस को अनुसंधान में परिवर्तित धारा 395 एवं 412भादवी में केस दर्ज कर दिया।
पूर्व थाना अध्यक्ष लदनियां संतोष कुमार सिंह ने दलबल के साथ इस कांड के मुख्य अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू मुखिया को उनके गांव जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस बाबत स्थानीय वर्तमान थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा कि अभियुक्त सोनू मुखिया ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने गांव के राम जुलुम सिंह के 26वर्षिय पुत्र गोपाल कुमार सिंह का नाम सड़क लूट कांड में संलिप्तता स्विकार किया था। उन्होंने बताया कि एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त नेपाल का रहने वाला है।
