Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए पंचायत बार जांच शुरु कर दिया है।
उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर जो भी लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जायगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पीएम आवास योजना के तहत 424 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया, जिसमें 80 लाभुकों को पीएम आवास योजना के प्रथम क़िस्त राशि भुगतान किया गया है। जांच के दौरान लाभुकों को हिदायत देते हुए कहा कि आवास निर्माण का कार्य समय-सीमा पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि हिदायत के बाद अधिकांश लाभुकों ने कुर्सी लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। साथ ही भवन निर्माण सामग्री निर्माण स्थल पर जमा कर रखा है। पंचायत में तैनात सभी आवास कर्मी अपने अपने आवंटित पंचायत के लाभुकों के संपर्क में है और घर घर जाकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का आग्रह कर रहे हैं।