Share this
मधुबनी
मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला के सभी स्टेट होल्डर यथा चैंबर ऑफ कॉमर्स, मधुबनी,जयनगर, रोटरी क्लब मधुबनी, मिथिला सहोदय विद्यालय संघ, मधुबनी परिवहन संघ नेशनल सीनियर सिटीजन, एसोसिएशन,मधुबनी जिला पेंशनर संघ,मधुबनी फुटकर विक्रेता संघ, मधुबनी रेड क्रॉस सोसाइटी मधुबनी आदि के साथ बैठक आयोजित की गई जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी स्टेट होल्डर के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सभी से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनसे बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त किया। सभी स्टेक होल्डर के उपस्थित प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मधुबनी के विकास में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में विशेषकर मधुबनी शहर में भूगर्भ जलस्तर की स्थिति को देखते हुए हमे वर्षा जल संचयन पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी निजी मकानों में भी रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने हेतु लोगो को जागरूक करना होगा। इसमें सभी की सहयोग की आवश्यता है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही जिले का विकास होगा।उन्होंने कहा की जिले में केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि छठ के बाद मधुबनी शहर में पूरी सख्ती के साथ अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिलेशन बाजार के अतिक्रमण को पूरी सख्ती से हटाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बस स्टैंड के लिए भूमि की उपलब्धता, नाले की सफाई, जयनगर में डी.बी. कॉलेज के पास यात्री सेड का निर्माण, महिलाओं की सुरक्षा, शहर में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाना, शहर में फ्लाईओवर का निर्माण, सदर अस्पताल में लगी ऑक्सीजन प्लांट को पुन शुरू करना, सीनियर सिटीजन की सुरक्षा, समाहरणालय में आम जनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं में वृद्धि आदि पर व्यापक चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी द्वारा कई दिशा निर्देश भी दिए गए।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास सरकार हेमंत कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग सहित कई विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित सभी स्टेक होल्डर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।